डॉ. दिनेश मिश्रा ने अंततः सोमवार को NCUI में कार्यभार ग्रहण कर लिया और एक-एक कर के NCUI के सभी प्रभागीय प्रमुखों के साथ मुलाकात की. NCUI के काम-काज से अवगत होने में उन्हें लगभग एक माह लग सकता है.
NCUI देश का शीर्षस्थ सहकारी संगठन है जिसके कंधों पर सहकारिता आंदोलन के काम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. भारतीयसहकारिता.कॉम से बात करते हुए डॉ. दिनेश मिश्रा ने कहा कि यह उनके लिए सीखने की शुरुआत है और सहकारी आंदोलन को एक ऊंचाई तक ले जाने के लिए सबसे मदद की अपेक्षा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें एक बहुत ही सक्षम टीम मिल गई है और उनकी मदद से बहुत कुछ हासिल करने की आशा है.