बैंक

कांगड़ा सहकारी बैंक में भारी रिक्तियां

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, जो उत्तर भारत में सबसे बड़ा सहकारी बैंक है, के अध्यक्ष रासिल सिंह मनकोटिया ने कहा है कि इसमें  वर्तमान सभी 392 रिक्त पदों को अगले 3 महीनों में भर दिया जाएगा.  उन्होंने आगे कहा कि इन पदों के लिए आवेदन एक सप्ताह के अंदर आमंत्रित किए जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए- http://www.kangrabank.com – पर लॉग करें.

बैंक ने हाल ही में विभिन्न श्रेणियों के 176 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. मनकोटिया ने कहा कि बैंक की स्थापना 1920 में हुई जिसका मुख्यालय धर्मशाला में था.

इस बैंक ने पिछले वर्ष 47.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया.  बैंक इस साल 17 मार्च को कुल्लू में अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है.

अभी हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड को सबसे अच्छा सहकारी बैंक होने का पुरस्कार दिया है. यह पुरस्कार इस बैंक को लगातार लगातार तीसरे वर्ष मिला है. यह पुरस्कार बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बी आर शर्मा ने नई  दिल्ली में आयोजित एक समारोह में संयुक्त रूप से ग्रहण किया.

दिल्ली स्थित बैंक की 300 करोड़ रुपये से अधिक की कार्यशील पूंजी है और इसके सदस्यों की संख्या 40,000 है.

इसे अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया जाना भारतीय रिजर्व बैंक के  विचाराधीन के लिए था.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close