
सूरत स्थित सुमुल डेयरी ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व विभाग-सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सूरत द्वारा सुमुल डेयरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान सूरत शहर के शीर्ष करदाताओं में शामिल होने पर प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
यह प्रशंसा प्रमाण पत्र आयुक्त (आईआरएस) डॉ. मनप्रीत अरोड़ा द्वारा प्रदान किया गया, जिसे सुमुल डेयरी की ओर से प्रबंध निदेशक सीए अरुण पुरोहित ने प्राप्त किया।
यह सम्मान सुमुल डेयरी की वित्तीय अनुशासन, पारदर्शी प्रशासन और जिम्मेदार सहकारी कार्यप्रणाली के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सूरत और तापी जिलों में लाखों दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं की सेवा कर रही यह सहकारी संस्था क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर सुमुल डेयरी ने सहकारी आंदोलन के मूल्यों को बनाए रखते हुए देश की अर्थव्यवस्था में निरंतर योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।



