
दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड ने दिल्ली राज्य सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के सहयोग से शहरी सहकारी बैंकों में कार्यरत अधिकारियों के लिए डिप्लोमा इन को-ऑपरेटिव बैंकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में एमसीडी स्थायी समिति की अध्यक्ष सुश्री सत्य शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए क्षमता निर्माण, कौशल विकास और व्यावसायिकता के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में दिल्ली राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विजय मोहन सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



