
प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के कर्मचारियों ने सोमवार को हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक के जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलेभर की विभिन्न पैक्स से आए कर्मचारियों ने लंबे समय से लंबित सेवा-संबंधी मांगों को लेकर सरकार और सहकारिता विभाग के प्रति नाराज़गी जताई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पैक्स प्रतिनिधि अनिल पूनिया ने बताया कि प्रबंधक, सेल्समैन, क्लर्क, चौकीदार, सहायक स्टाफ तथा डीसी-रेट पर कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और शीघ्र समाधान की मांग की।
उन्होंने कहा कि वेतनमान की विसंगतियां, सहकारी बैंकों में पदोन्नति नीति, ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाने तथा कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए समुचित चिकित्सा सुविधाएं जैसी मांगें वर्षों से लंबित पड़ी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में घोषित ब्याज माफी योजना पर भी सवाल उठाते हुए इसे अपर्याप्त बताया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि चंडीगढ़ में प्रस्तावित बैठक में सरकार की ओर से ठोस नतीजे नहीं निकलते हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



