
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल ने कहा कि इफको की भूमिका केवल उर्वरकों के उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि किसानों और राष्ट्र की सेवा इसके कार्यों का मूल उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को समय पर कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा तकनीक आधारित कृषि को प्रोत्साहित करना इफको की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
प्रबंध निदेशक ने यह विचार अपने हालिया दौरे के दौरान इफको की फूलपुर इकाई में व्यक्त किए, जहां उन्होंने उत्पादन एवं अवसंरचना से जुड़े विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूरिया-2 संयंत्र, कूलिंग टावर विस्तार परियोजना, अमोनिया भंडारण टैंक तथा नैनो उर्वरक इकाई का अवलोकन किया। इस अवसर पर नैनो उर्वरक इकाई में 33 केडब्ल्यू यार्ड परियोजना का भी उद्घाटन किया गया।
इसके अतिरिक्त, के. जे. पटेल ने इफको कर्मचारी संघ और इफको अधिकारी संघ के कार्यालयों का दौरा किया, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।



