
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और सशक्त भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि अनेक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया और एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी।
उन्होंने स्मरण कराया कि देश के प्रथम गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने, आंतरिक स्थिरता बनाए रखने और स्थायी शांति की स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
सरदार पटेल के सहकारिता क्षेत्र में योगदान को रेखांकित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने भारत में सहकारी आंदोलन के पुनर्जीवन और सुदृढ़ीकरण को प्रेरणा दी। किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाकर सरदार पटेल ने आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला रखी, जिसकी दिशा आज भी देश का मार्गदर्शन कर रही है।



