ताजा खबरें

को-ऑपकुंभ की तारीखों में बदलाव; 10-11 नवंबर को आयोजन

नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (नेफकॉब) ने अपने बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव क्रेडिट सेक्टर – कूप कुंभ 2025” की नई तिथियों की घोषणा की है।

पहले यह सम्मेलन 8–9 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होना था, लेकिन अब इसे 10–11 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी नेफकॉब के अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने दी। उन्होंने बताया कि तिथि में यह परिवर्तन स्थल से संबंधित प्रशासनिक कारणों और वीआईपी प्रोटोकॉल आवश्यकताओं के चलते किया गया है।

इस वर्ष सम्मेलन की थीम “डिजिटलाईजिंग ड्रीम्स – एम्पॉवरिंग कम्युनिटीज़” रखी गई है, जो डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से वित्तीय समावेशन और सामुदायिक विकास की दिशा में सहकारी क्षेत्र की भूमिका को उजागर करती है। यह विषय संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की भावना से भी मेल खाता है।

नेफकॉब ने प्रतिभागियों से यात्रा और आवास से जुड़ी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि नई तिथियाँ सम्मेलन के सुचारू, गरिमापूर्ण और बेहतर आयोजन के लिए निर्धारित की गई हैं।

यह सम्मेलन 1,500 से अधिक प्रतिभागियों, 40 से अधिक वक्ताओं और 38 प्रदर्शनी स्टॉल्स के साथ एक भव्य आयोजन होगा। इसमें कॉरपोरेट गवर्नेंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, साइबर सुरक्षा, महिला एवं युवा नेतृत्व जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।

भारतीय रिज़र्व बैंक, नाबार्ड और सेबी के वरिष्ठ अधिकारी नीति परिवर्तन, जोखिम प्रबंधन और अनुपालन से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही, फिनटेक कंपनियाँ, बैंकिंग सॉफ्टवेयर प्रदाता और डिजिटल पेमेंट समाधान कंपनियाँ अपने नवाचार भी प्रदर्शित करेंगी।

यह आयोजन सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग, नवाचार और रणनीतिक साझेदारी को नई गति देगा तथा भारत में शहरी सहकारी क्रेडिट सोसाइटीज के भविष्य को नई दिशा प्रदान करने वाला ऐतिहासिक अवसर साबित होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close