
भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों तथा केरल राज्य सहकारी बैंक (केरल बैंक) के बाय-लॉज के अनुरूप बैंक में नए बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का गठन किया गया है।
इस बोर्ड की अध्यक्षता भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व अधिकारी वी. रवींद्रन करेंगे। बोर्ड में प्रशासनिक समिति से अन्य सदस्यों के रूप में बैंक के अध्यक्ष पी. मोहनन मास्टर, उपाध्यक्ष टी.वी. राजेश, पी. गगारिन, अधिन ए., एडवोकेट जोस टॉम तथा एडवोकेट श्रीजा शैजुदेव शामिल होंगे।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्टी एम. चाको बोर्ड के पदेन सदस्य होंगे।
बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट बैंक के प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्रों पर विचार-विमर्श करेगा तथा इन विषयों पर प्रशासनिक समिति को आवश्यक मार्गदर्शन और सिफारिशें प्रदान करेगा।



