
औपचारिक लॉन्च से पहले ही सहकार टैक्सी देशभर में एक भरोसेमंद सार्वजनिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के रूप में तेजी से पहचान बना रही है। सहकार टैक्सी को ऐप स्टोर्स पर भारत टैक्सी के नाम से जाना जाता है और इसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा प्रमोट किया जा रहा है।
सहकारी मॉडल पर आधारित यह पहल निजी, कमीशन-आधारित कैब एग्रीगेटर्स के एक सशक्त विकल्प के रूप में उभर रही है।
भारत टैक्सी ऐप अब तक एक लाख से अधिक बार डाउनलोड की जा चुकी है, जबकि देशभर में चार लाख से ज्यादा उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं। बीते दो दिनों में ही प्रतिदिन 40 से 45 हजार नए रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं, जो आधिकारिक लॉन्च से पहले इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
इस बढ़ते रुझान का असर ऐप स्टोर रैंकिंग में भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है। भारत टैक्सी गूगल प्ले स्टोर पर मोबिलिटी ऐप्स की श्रेणी में नौवें और एप्पल ऐप स्टोर पर तेरहवें स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं, ड्राइवरों के लिए समर्पित ऐप भी प्ले स्टोर के शीर्ष 20 ऐप्स में शामिल हो चुकी है।
सहकार टैक्सी का मुख्य आकर्षण इसका ड्राइवर-केंद्रित सहकारी मॉडल है, जिसमें ड्राइवरों से केवल नाममात्र की सदस्यता ली जाती है और किराए की पूरी राशि सीधे ड्राइवर को ही मिलती है। इसके साथ ही दुर्घटना या आपात स्थिति में सहायता तथा कानूनी सहयोग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
‘सहकार से समृद्धि’ की राष्ट्रीय परिकल्पना से जुड़ी यह पहल परिवहन क्षेत्र में रोजगार सृजन, ड्राइवरों की आय में वृद्धि और यात्रियों को किफायती व सुरक्षित सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। औपचारिक लॉन्च से पहले मिली यह मजबूत प्रतिक्रिया सहकार टैक्सी को देश की राइड-हेलिंग व्यवस्था में एक प्रभावी विकल्प के रूप में स्थापित होने की ओर संकेत करती है।



