
आरबीआई केंद्रीय बोर्ड के निदेशक एवं सहकार भारती के संस्थापक सदस्य सतीश मराठे ने गुजरात सरकार में सहकार एवं कृषि मंत्री के रूप में हाल ही में नियुक्त हुए जितुभाई वघाणी का सम्मान किया।
इस अवसर पर सहकार भारती ने मंत्री वघाणी को आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए औपचारिक आमंत्रण भी प्रदान किया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों और राज्य सहकारी बैंकों का है, जो जनवरी 2026 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ सहकारी नेता कांतीभाई पटेल, संजय पाचपोर, शिरीष देशमुख और अजय पटेल भी उपस्थित रहे।



