अन्य खबरें

कृभको के एमडी बने ओमिफको के चेयरमैन

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के प्रबंध निदेशक एस. एस. यादव ने हाल ही में ओमान इंडिया फर्टिलाइजर कंपनी एसएओसी (ओमिफको) के चेयरमैन का कार्यभार संभाला है।

यह नियुक्ति कृभको की ओमिफको में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी को रेखांकित करती है, जहाँ कृभको की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसी अनुपात में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) की भी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि ओमान ऑयल कंपनी एसएओसी (ओक्यू) के पास शेष 50 प्रतिशत शेयर हैं।

ओमिफको ओमान के सुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित अत्याधुनिक दो इकाई वाले अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र का संचालन करती है। यह कंपनी भारत और ओमान की सरकारों के बीच संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित की गई थी और दोनों देशों के बीच उर्वरक क्षेत्र में सहयोग का एक मजबूत प्रतीक है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close