
सहकारिता मंत्रालय ने भारतीय चावल निर्यातक महासंघ (आईआरईएफ) के साथ मिलकर भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल सम्मेलन (ब्रिक) 2025 के आयोजन की घोषणा की है।
इस साझेदारी के तहत तीन प्रमुख पहलें शुरू की जाएंगी- भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल सम्मेलन, भारतीय चावल पर एक कॉफी टेबल बुक, और विकसित भारत@2047 के तहत चावल क्षेत्र के लिए एक विजन एवं रोडमैप तैयार किया जाएगा।
आईआरईएफ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा कि यह सहयोग सहकारी संस्थाओं की भागीदारी को और सशक्त बनाने के साथ-साथ किसानों के हितों को भी मज़बूती प्रदान करेगा।