
इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने पिछले सप्ताह इफको के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. यू. एस. अवस्थी के निवास पर उनसे मुलाकात की और उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
बैठक के दौरान दोनों ने अतीत के अनुभवों के साथ-साथ कृषि, सहकारी आंदोलन और राष्ट्रीय हितों से जुड़े विषयों पर सार्थक एवं आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर डॉ. अवस्थी ने संघानी की स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
भेंट के बाद अपने विचार साझा करते हुए डॉ. अवस्थी ने कहा, “श्री दिलीपभाई संघानी जैसे अनुभवी और सम्मानित सहकारी नेता से विचार-विनिमय करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। हमारी बातचीत में किसानों, सहकारिता और राष्ट्र के समग्र विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।”