
दक्षिण कन्नड़ जिला केंद्रीय सहकारी (एससीडीसीसी) बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 110.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करते हुए अपने शेयरधारकों को 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।
कर्नाटक के मैंगलुरु में आयोजित बैंक की 111वीं वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष एम. एन. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक का जमा आधार 7,882.76 करोड़ रुपये और अग्रिम 7,775.44 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। इस उपलब्धि के साथ एससीडीसीसी बैंक राज्य का शीर्ष जिला केंद्रीय सहकारी बैंक बन गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि बैंक की आने वाले समय में 10 नई शाखाएँ खोलने की योजना है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बैंक को लगातार 23वां “एपेक्स बैंक अवार्ड” भी प्रदान किया गया है।