ताजा खबरेंविशेष

सूरत पीपल्स को-ऑप बैंक के कारोबार में उछाल

गुजरात के सूरत पीपल्स को-ऑप बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 123 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ अर्जित किया। उक्त वित्त वर्ष में बैंक ने  10,200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया।

भारतीय सहकारिता के साथ वित्तीय आंकड़े साझा करते हुए, बैंक के अध्यक्ष मुकेश दलाल ने कहा, “बैंक का कारोबार 9,133 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 10,233 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का जमा आधारा 5379 करोड़ रुपये से बढ़कर 6022 करोड़ रुपये हो गया जबकि अग्रिम 3753 करोड़ रुपये से बढ़कर 4211 करोड़ रुपये हो गया।

“इसके अलावा, बैंक ने 77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस प्रकार बैंक ने सभी क्षेत्रों में लगभग 12% की वृद्धि दर्ज की”, दलाल ने कहा।

बैंक का ग्रॉस एनपीए भी 2.79% से घटकर 1.77% हो गया। बैंक एक बार फिर जीरो नेट एनपीए की परंपरा को बनाए रखने में सफल हुआ है। इस संवाददाता से बात करते हुए बैंक के अध्यक्ष ने कहा, “हम दो नई शाखाएं और करेंसी चेस्ट खोलने की योजना बना रहे हैं।”

गुजरात और महाराष्ट्र में बैंक की 30 शाखाओं का नेटवर्क है।

पाठकों को याद होगा कि हाल ही में विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बैंक के 100 साल पूरे होने पर पुरस्कार से सम्मानित किया था।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close