ताजा खबरें

बेसिन कैथोलिक कोऑपरेटिव बैंक का कारोबार 12 हजार करोड़ के पार

महाराष्ट्र स्थित बेसिन कैथोलिक कोऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हासिल किया और 74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

बैंक का कुल कारोबार 11,960 करोड़ रुपये (2020-21) से बढ़कर 2021-22 वित्त वर्ष में 12,125 करोड़ रुपये हो गया। जमा 7,780 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,970 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने अपने अग्रिम पोर्टफोलियो में मामूली गिरावट दर्ज की है, जो घटकर 4,155 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा, 31.03.2022 तक शुद्ध और सकल एनपीए क्रमशः ‘शून्य’ और 10.09 प्रतिशत रहा। इस बीच  बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को 15 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की। बेसिन कैथोलिक सहकारी बैंक ने 2021-22 वित्त वर्ष के दौरान 3.95 करोड़ रुपये के 109 ऋण खातों को बट्टे खाते में डाला।

31 मार्च तक एमएसएमई क्षेत्र को बैंक का वित्त 1385.08 करोड़ रुपये है जो कुल ऋण पोर्टफोलियो का 33.33 प्रतिशत है। इसके अलावा, अन्य बैंकों की तरह, बैंक ने पिछले साल जुलाई में निदेशक मंडल के अलावा सात सदस्यीय प्रबंधन बोर्ड का भी गठन किया।

पाठकों को याद होगा कि हाल ही में संपन्न बैंक के चुनाव में, रयान फर्नांडीस ने अपने प्रतिद्वंद्वी ब्रायन फर्टाडो को मात दी थी और एक बार फिर बेसिन कैथोलिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुने गए।

बैंक को हाल ही में विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बैंक की ओर से यह पुरस्कार इसके कार्यवाहक सीईओ सिक्सटो ए.फार्गोज और डीजीएम जोसेफ ने प्राप्त किया।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close