कृषि

एस.एस.अहलूवालिया ने संभाला पदभार

श्री एस.एस.अहलूवालिया ने बुधवार को नए कृषि एवं किसान कल्याण राज्‍य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका ध्यान कृषि क्षेत्र के विकास में तेजी लाने और आखिरी छोर पर बैठे किसानों तक पहुंच बनाने पर केंद्रित होगा।

श्री अहलूवालिया पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से लोकसभा सांसद हैं।

श्री एस.एस अहलूवालिया 1986-1992, 1992-1998, 2000-2006 और 2006-2012 में बिहार और झारखंड से राज्यसभा सांसद रहे हैं। श्री अहलूवालिया जून 2010 से मई 2012 तक राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता रहे थे।

श्री अहलूवालिया का जन्म 4 जुलाई 1951 को हुआ था। उनके पास विधि में स्नातक की डिग्री है।

श्री अहलूवालिया विभिन्न संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे हैं। अतीत में वह शहरी मामले और रोजगार राज्य मंत्री (शहरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग) और संसदीय कार्य मंत्री सहित विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close