डेयरी

अमूल के एमडी से रवि पुजारी गिरोह के व्यक्ति ने मांगी फिरौती

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर.एस. सोढ़ी को भगोड़े रवि पुजारी गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फिरौती के लिए फोन किया। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार।

अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक, पुजारी गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले सोढ़ी को फोन कर 25 करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी। गौरतलब है कि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ‘अमूल’ ब्रांड नाम से अपने उत्पादों की बिक्री करता है।

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त के.एन. पटेल ने कहा कि ‘फिरौती के लिए यह फोन एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से किया गया था। सोढ़ी से 25 करोड़ रुपये फिरौती देने को कहा गया, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।’

उन्होंने कहा कि एक लोकल कॉल को एक इंटरनेशनल कॉल के तौर पर दिखाने के लिए हो सकता है कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया हो।

सॉफ्टवेयर का उपयोग कर लोकल नंबर को अंतरराष्ट्रीय नंबर में तब्दील किया जा सकता है। हम अब इस मामले की दूसरे नजरिए से जांच कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close