विविध

गेहूं का भारी स्टॉक क्षतिग्रस्त होने के जोखिम में: सरकार

6.6 लाख टन से अधिक गेहूं जिसका मूल्य लगभग 12,000 करोड़ रुपये है, मानसून के मौसम के दौरान नुकसान का जोखिम है, खाद्य मंत्री के.वी. थामस ने नई दिल्ली में बताया।

सरकार चिंतित हैं और वह गेहूं को सुरक्षित जगहों पर ले जाना चाहती है।

वर्तमान में, सरकार के पास 64 लाख टन की भंडारण क्षमता है जबकि देश में 82.3 लाख टन गेहूँ का कुल स्टॉक मौजूद है।

एफसीआई ने भंडारण के लिए निजी जगह के अलाना सहकारी चीनी मिलों से भी जगह सुरक्षित रखने के लिए कहा है।

सरकार, राशन की दुकानों और खुले बाजार में खाद्यान्न की अतिरिक्त आठ लाख टन मुहैया कराने का निर्णय लिया है ताकि भंडारण पर दबाव कम किया जा सकें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close