चीनी

तमिलनाडु में गन्ना पेराई शुरू

तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पी पलानियप्पन ने तमिलनाडु में धरमपुरी से 48 किमी दूर पलाकोड में सहकारी चीनी मिल में वर्ष 2011-12 के गन्ना पेराई मौसम का उद्घाटन किया.

मौसम के लिए जिले में 3.70 लाख टन के उपज की उम्मीद है. मंत्री ने कहा कि प्रति दिन 2000 टन के पेराई की योजना बनाई गई है.  गन्ना की खेती 12,333 एकड़ में की गई है. मंत्री ने किसानों से अपील की कि अगले कृषि योग्य मौसम में गन्ने की खेती के क्षेत्र में वृद्धि करें.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close