अन्य खबरें

एसवीसी बैंक के अध्यक्ष येनीमडी नहीं रहे

एसवीसी कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनोद जी. येनीमदी का निधन गत शनिवार को बैंगलोर में हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

येनीमदी 2011-12 से एसवीसी बैंक के बोर्ड में थे। एसवीसी भारत का तीसरा सबसे बड़ा शहरी सहकारी बैंक है।

सहकार जगत में येनीमडी बहुत सम्मानित व्यक्ति थे। उनहोंने पिछले साल बैंक के अध्यक्ष का चुनाव जीत कर उदयकुमार पी गुरकर की जगह ली थी।

एक वाणिज्य स्नातक येनीमदी ने विभिन्न कॉर्पोरेट संगठनों में दो दशकों तक वित्त निदेशक/समूह वित्तीय सलाहकार का पद संभाला।

वह अप्रैल 1994 में कार्यकारी निदेशक (वित्त और प्रशासन) के रूप में एचडीएफसी में शामिल हुए।

इस खबर पर एसवीसी परिवार ने दुख व्यक्त किया। बैंक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, “एसवीसी बैंक हमारे प्रिय और गतिशील अध्यक्षश्री विनोद येनीमदी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। निदेशक मंडल और बैंक के कर्मचारियों द्वारा गहरा शोक प्रकट किया जाता है।

भारतीयसहकारिता.कॉम भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।

सूत्रों का कहना है कि अब बोर्ड के सदस्य जल्द ही नए अध्यक्ष के बारे में फैसला करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close