अन्य खबरें

सहकार भारती करेगी झारखंड में डेयरी सहकारी समेलन का आयोजन

झारखंड में सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए सहकार भारती अगस्त महीने में राज्य में डेयरी सहकारी समितियों का एक सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रही है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहकार भारती के नेता मंत्रियों और डेयरी सहकारी समितियों के अन्य हितधारकों से मिलने में व्यस्त हैं।

हाल ही में सहकार भारती से जुड़े नेताओं ने रांची में राज्य के सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह से मुलाकात की और उन्हें डेयरी सहकारी समितियों के सम्मेलन के बारे में अवगत कराया। मंत्री ने उन्हें धैर्य से सुना और सभी समर्थन का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडियन लिमिटेड के एमडी किशोर सुपेकर, कैंपको के पूर्व अध्यक्ष कोनकोड़ी पद्मनाभ और सहकार भारती कार्यालय के सचिव धनंजयकुमार सिंह शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की और संयंत्र का दौरा भी किया।

सहकार भारती के नेता धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि सहकार भारती सहकारिता को बढ़ावा दे रही है और इससे महिलाओं, युवाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने में बल दे रही है।

उन्होंने कहा, हम 19 जून से 23 जून तक पांच  दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उन मुद्दों के समाधान के लिए कर रहे हैं, जो राज्य में सहकारिता आंदोलन के विकास में बाधक हैं।”

उल्लेखनीय है कि झारखंड का सहकारी आंदोलन सबसे कमजोर है, जैसा कि हाल ही में सर्वोच्च सहकारी संस्था एनसीयूआई द्वारा किए गए एक अध्ययन से सामने आया था। महाराष्ट्र का सहकारी आंदोलन सबसे मजबूत आंदोलन है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close