ताजा खबरेंविशेष

एनसीडीसी: मंत्री ने सहकारी ऋणदाता की प्रशंसा की

केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री राधामोहन सिंह ने पिछले सप्ताह नई दिल्‍ली स्थित कृषि भवन में ”एनसीडीसी – सहकारी समि‍तियों का मददगार- सदैव!” शीर्षक वाली  पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि एनसीडीसी सहकारी समितियों की सर्वाधिक पसंदीदा वित्तीय संस्‍थान है।

‘नया भारत 2022’ के मिशन के साथ स्‍वयं को जोड़ते हुए एनसीडीसी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आदमनी दोगुनी करने के मिशन ‘सहकार 22’ का शुभारंभ किया है, मंत्री ने बताया।

सिंह ने स्‍मरण करते हुए कहा कि राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) उन सहकारी स‍मितियों का पोषण करता है जो सामान्‍यत: छोटे एवं सीमांत किसानों का प्रतिनिधित्‍व करती हैं। एनसीडीसी की कुछ हालिया पहलों में नागालैंड के पांच सुदूरवर्ती जिलों एवं आंध्र प्रदेश के तीन जिलों में एकीकृत सहकारी विकास के लिए सहायता मुहैया कराना भी शामिल है।

इसी तरह मेघालय दुग्‍ध मिशन, पश्चिम बंगाल की आधुनिक सहकारी बैंकिंग इकाइयों, पश्चिम बंगाल में कृषि यंत्रीकरण, तेलंगाना में बकरी, भेड़ एवं मत्‍स्‍य पालन के जरिए आजीविका, केरल एवं राजस्‍थान में सहकारी बैंकों और गुजरात के राजकोट में महिला डेयरी सहकारी समितियों के अलावा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश,ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल इत्‍यादि में कृषि उपज के खरीद परिचालन के लिए सहायता मुहैया कराना भी एनसीडीसी की अनगिनत हालिया पहलों में शामिल हैं।

केन्‍द्रीय कृषि मंत्री ने वर्ष 2014 से निरंतर उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने के लिए एनसीडीसी की सराहना करते हुए कहा कि इस जारी की गई पुस्तिका से सहकारी समितियों के बीच एनसीडीसी के नये तरीकों के बारे में प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close