अन्य खबरें

छत्तीसगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने कमाया तीन गुना लाभ

छत्तीसगढ़ स्टेट कॉपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 44.66 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।

अपने मुख्यालय में निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने बताया कि “बैंक की वित्तीय स्थिति की गहन समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में बैंक ने 44.66 करोड़ का लाभ अर्जित किया है जो कि गत वर्ष की तुलना में 29.77 करोड़ अधिक है।”

“बैंक की कार्यशील पूंजी 31 मार्च 2018 में 5564.75 करोड़ है। गत वर्ष 31 मार्च 2017 में 4940.94 करोड़ रही थी। इस तरह से चालू वर्ष में 623.81 करोड़ की कार्यशील पूंजी में वृद्धि हुई। अमानत संकलन 31 मार्च 2018 तक 3840.20 करोड़ की है”, बजाज ने बताया।

बैंक की ऋण एवं अग्रिम 31 मार्च 2018 तक 2402.26 करोड़ की है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में बैंक की बैलेंस शीट को ‘अ‘ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है, बैंक के अध्यक्ष ने गर्व से कहा।

ग्राहकों को अधिक साख सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैंक की अकृषि ऋण योजनांतर्गत संपत्ति के विरुद्ध अधिविकर्ष की ऋण सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक की गई है।

बोर्ड की बैठक में नाबार्ड के मुुख्य महाप्रबंधक  एन. पी. महापात्र, पंजीयक सहकारी संस्थाएं के प्रतिनिधि  सुनील तिवारी, बैंक के प्रबंध संचालक  एच. के. नागदेव उपस्थित रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close