ताजा खबरें

कल्याण जनता सहकारी बैंक के एनपीए पर लगा अंकुश

महाराष्ट्र स्थित “कल्याण जनता सहकारी बैंक” ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यावसाय किया है। यूसीबी के अधिकारियों ने दावा किया कि बैंक ने इस वित्त वर्ष एनपीए पर अंकुश लगाने में अच्छा प्रदर्शन किया है।

बैंक की जमा राशि 2,814 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,043 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में ऋण और अग्रिम 2,027 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,132 करोड़ रुपये हो गया है। ये सभी आंकड़े “भारतीय सहकारिता” को बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना पर आधारित हैं।

बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वर्ष 5,175 करोड़ रुपये का व्यावसाय है। बैंक साल-दर-साल प्रभावशाली वृद्धि कर रहा है।

यह विशेष रूप से बताना जरूरी है कि बैंक ने अपने एनपीए को कम करने में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। बैंक का नेट एनपीए 31 मार्च, 2018 के 3.76 प्रतिशत से घटकर 31 मार्च 2019 तक 2.35 प्रतिशत हो गया है। वहीं बैंक का सकल एनपीए 5.71 प्रतिशत से घटकर 31.3.2019 को 3.71 प्रतिशत रह गया है।

बैंक न केवल मौजूदा एनपीए स्तर को नीचे लाने के लिए प्रयासरत है, बल्कि एनपीए श्रेणी में नए खातों के जाने की संख्या में भी कमी ला रहा है।

बैंक ने 20.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इससे पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 20.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close