कृषि

राधा मोहन सिंह की केरल के मत्स्य मंत्री के साथ मुलाकात

केरल की मत्स्य-मंत्री श्रीमती मेरकी कुट्टी अम्मा ने मंगलवार को कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से मुलाकात की। बैठक में केरल में मात्स्यिकी क्षेत्र के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने समुद्री और अंतर्देशीय मात्स्यिकी क्षेत्रों के समेकित विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुये मात्स्यिकी-विकास की योजनाओं का पुनर्गठन किया है।

केरल की मत्स्य-मंत्री ने बैठक के दौरान केरल मे मत्स्य-विकास से संबन्धित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जैसे कि गहरे समुद्र में मत्स्यन के लिए परंपरागत मछुआरों का सशक्तिकरण, जुवेनाइल मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाने, केरल में पारंपरिक मछुआरों के लिए मिट्टी के तेल एवं डीज़ल के लिए पर्याप्त कोटा के आवंटन की स्थापना आदि, पीआईबी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एक योजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत परंपरागत मछुआरों को गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए संसाधन-विशिष्ट मत्स्य-नौकाओं की खरीद और मछुआरों के कौशल उन्नयन मे सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नई सीएसएस योजना “नीली-क्रांति: समुद्री मात्स्यिकी का समन्वित विकास और प्रबंधन” के अंतर्गत राज्यों को मत्स्य बीज-फार्म/हैचरी की स्थापना में 50% वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, खुले समुद्र मे केज-कल्चर (मैरी-कल्चर) को बढ़ावा देने के लिए भी प्रावधान शामिल किए गये हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close