ताजा खबरें

आईआईसीटीएफ पुरस्कार: नेफेड, यूएलसीसीएस और कैंपको समेत अन्य विजेता

पहला “भारत अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला” रविवार को विभिन्न श्रेणियों में विश्व की विभिन्न सहकारी समितियों को पुरस्कार प्रदान करने के साथ संपन्न हुआ।

भारतीय प्रतिभागियों को चौदह श्रेणियों में आईआईसीटीएफ़ अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया, जिसमें महिला, आदिवासी, वस्त्र, हस्तशिल्प,विपणन समेत अन्य श्रेणियां शामिल हैं।

बड़ी और छोटी दोनों भारतीय सहकारी समितियों को उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री दान सिंह रावत ने पुरस्कार प्रदान किए। उनके साथ एनसीडीसी के एमडी सुदीप नायक और नीडैक के उपाध्यक्ष एमएसएम रियास भी थे।

विदेशी सहकारी समितियों ने भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए।

मार्केटिंग कोऑपरेटिव श्रेणी में नेफेड और एमपी स्टेट कोऑपरेटिव फेडरेशन को मिला जबकि केरल स्थित यूएलसीसीएस को कंज्यूमर सर्विस श्रेणी में अवॉर्ड दिया गया।

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक ने बैंकिंग श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किया,जबकि मणिपुर स्थित रेणु हथकरघा और हस्तशिल्प सहकारी समिति और सिक्किम स्थित प्रगति नारी सहकारी ने महिला श्रेणी में पुरस्कार हासिल किया।

कर्नाटक की चॉकलेट कोऑपरेटिव,कैम्पको को एग्रो प्रोसेसिंग श्रेणी में और केरल राज्य एससी/एसटी सहकारी संघ को टेक्सटाइल श्रेणी में पुरस्कार मिला।

हालांकि,भारत की सहकारी समितियों से जुड़े कई प्रतिभागियों ने पुरस्कार न मिलने पर निराशा व्यक्त की।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों जैसे सीरियस मिनरल्स और नेशनल कोऑपरेटिव बैंक,नेपाल,मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन समेत अन्य विदेशी सहकारी समितियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया।

बाद में अपने संबोधन में मंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

एनसीडीसी के एमडी सुदीप नायक,एमएसएम रियास,नीडैक के उपाध्यक्ष समेतअन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close