अन्य खबरें

महिला सशक्तिकरण: इफको ने सहकार भारती के प्रतिनिधियों को चेक सौंपा

सहकार भारती के राजस्थान में छठवें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इफको एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी द्वारा किये गए वादे को उन्होंने मंगलवार को पूरा किया जब सहकार भारती के प्रतिनिधियों की एक टीम उनसे  मिलने पहुंची। टीम को डॉ अवस्थी ने एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह चेक इफको मुख्यालय में दिया गया।

इफको एमडी ने व्यक्तिगत रूप से नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश वैद्य को चेक सौंपा। सहकार भारती के राष्ट्रीय महासचिव उदय जोशी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, संजय पाचपोर और इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए इफको एमडी ने ट्विटर पर लिखा कि, “आज देश-भर में महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण के लिए इफको ने एक करोड़ रुपये का चेक सहकार भारती के अध्यक्ष श्री रमेश वैद्यजी और महासचिव श्री उदय जोशी जी को सौपा है।”

यह पैसा महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण पर खर्च किया जाएगा।

पुष्कर सम्मेलन के दौरान  इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी को देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित लक्ष्मणराव इनामदार स्मृति पुरस्कार दिया गया था।

पाठकों को याद होगा कि इफको देश के विभिन्न हिस्सों में सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर पैसा दान करता रहता है। पिछले साल इसने तकनीकी अपग्रेडेशन के लिए बिस्कोमॉन को 2 करोड़ रुपये का दान दिया था। इससे पहले, इफको ने अपने कार्यालयों के कम्प्यूटरीकरण के लिए यूपी स्थित पीसीएफ को भी दान दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close