अन्य खबरें

फिशकोफेड की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

मत्स्य सहकारी समितियों की शीर्ष संस्था फिशकोफेड ने पिछले सप्ताह दक्षिण दिल्ली के सीआर पार्क स्थित मछली बाजार में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद और कृषि मंत्रालय के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया।

स्वच्छता अभियान का उद्घाटन जी एन सिंह, जेएस (प्रशासन), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया। सिंह ने इस मौके पर फिशकोफेड से पूरे भारत में इस अभियान को चलाने की वकालत की।

इस संवाददाता को एक व्हाट्सएप संदेश में फिशकॉफेड के एमडी बी के मिश्रा ने बताया कि “हमारा स्वच्छ्ता अभियान हमारे माननीय प्रधानमंत्री की पहल का एक हिस्सा है। हमने चित्तरंजन पार्क बाजार में सफाई अभियान चलाया और मछली काटने वालों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर प्रत्येक मछ्ली के दुकानदार को एक किट, स्वच्छता दिशा-निर्देशों से लैस एक पुस्तक मुहैया कराई गई”, उन्होंने अपने संदेश में लिखा।

“फिशकोफेड के अध्यक्ष प्रसाद डोरा और एमडी ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मेजबानी में कार्यक्रम का समन्वय किया। स्थानीय लोगों ने स्वच्छता अभियान की सराहना की। फिशकोफेड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (एनएफडीबी) द्वारा 31 दिसंबर 2018 तक सात ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए वित्तीय सहायता दी गई है”, उन्होंने संदेश के माध्यम से बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close