ताजा खबरें

यंग फ्रेंड्स कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी: महिलाओं ने संभाली कमान

दिल्ली के रोहिणी स्थित यंग फ्रेंड्स कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ने अपनी मैनेजिंग कमेटी में सभी महिलाओं को निर्विरोध चुन कर इतिहास रच दिया है। इस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी से 57 सदस्य जुड़े हुए हैं।

इस सोसायटी की नई प्रबंध समिति में श्रीमती संगीता गुप्ता को अध्यक्ष, श्रीमती इंदिरा दोसज को उपाध्यक्ष, दिव्य अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और श्रीमती अशिमा गुलिया को सचिव के रूप में चुना गया है।

सोसायटी के एक निवासी ने बताया कि नव निर्वाचित महिला सदस्य काफी अनुभवी एवं जानकार हैं। सोसायटी की नई अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता आयकर अधिकारी हैं जबकि सोसायटी की सचिव आशिमा गुलिया एक प्रोफेसर हैं। वहीं दिव्य अग्रवाल जिन्हें कोषाध्यक्ष का पदभार मिला है वे सेवानिवृत बैंकर हैं। अन्य निर्वाचित महिलाएं भी काफी पढ़ी लिखी हैं।

बताया जा रहा है कि महिलाओं को सोसायटी की कमान सौंपने का विचार सबसे पहले सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार के दिमाग में आया था। संयोग से, सुनील नेफेड में अतिरिक्त प्रबंध निदेशक हैं और उन्हें सहकारी भाव कहीं से सीखने की जरूरत नहीं थी। सुनील ने पिछले सप्ताह हुए बैंकों और नेफेड के बीच समझौते में अहम भूमिका निभाई थी।

भारतीय सहकारिता से बातचीत में सुनील ने कहा “मैंने सोसायटी की महिलाओं को आगे आकर सोसायटी का कामकाज देखने को कहा था और मैं बहुत खुश हूं कि महिलाएं आगे आई और उनके पैनल को निर्वारोध चुना गया”, उन्होंने कहा।

वहीं सोसायटी की नई अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने पुरानी मैनेजिंग कमेटी को धन्यवाद दिया और विशेष रूप से अध्यक्ष को जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सोसायटी से जुड़े कई कानूनी मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। सोसायटी में पार्क की व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।

जब इस संवाददाता ने बैंक की नई अध्यक्ष संगीता गुप्ता से सोसायटी के सामने चुनौतियों के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि “गाड़ियों की सही ढंग से पार्किंग व्यवस्था कराने के साथ-साथ सोसायटी के कुछ बकाएदारों से बकाया राशि वसूलना हमारी मैनेजिंग कमेटी की पहली प्राथमिकता होगी।

भारतीय सहकारिता उन लोगों की सराहना करती है जिन्होंने महिलाओं को आगे आने का अवसर प्रदान किया है। चुनावों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का अपना एक महत्व है। यह एक छोटी घटना हो सकती है लेकिन इसका असर लंबी अवधि तक देखने को मिलेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close