ताजा खबरें

सहकारी नेताओं ने ओम बिरला के साथ बिताए समय को किया याद

सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद समर ने ओम बिरला के साथ बिताए समय से जुड़ी तस्वीरें भारतीयसहकारिता.कॉम के साथ साझा की। पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ काम कर चुके समर उस समय भावुक हो गए जब बिरला जी को प्रमुख पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।

उदयपुर निवासी, समर ने पूर्व में अध्यक्ष के साथ बिताए समय पर “भारतीयसहकारिता.कॉम” के साथ एक छोटा सा लेख साझा किया। “भारतीयसहकारिता.कॉम” ने पूर्व में इन स्तंभों में अध्यक्ष का सहकारी आंदोलन के साथ जुड़े रिश्ते के बारे में बताया था।

सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद समर ने कहा कि उनको अतीत में ओम बिरला के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला था। वह उदयपुर के उपभोक्ता सहकारी भंडार के अध्यक्ष के साथ ही उदयपुर जिले के भाजयुमो के अध्यक्ष थे,जबकि समर उपाध्यक्ष के रूप में काम करते थे।

पुराने समय को याद करते हुए समर लिखते हैं, “बाद में हमने एक साथ काम किया और ओम बिरला जी राजस्थान की शीर्ष उपभोक्ता सहकारी समिति “कोनफेड” के प्रमुख के रूप में उभरे। उन्होंने इन्हें राष्ट्रीय शीर्ष उपभोक्ता सहकारी संस्था‘एनसीसीएफ’ की बोर्ड में भी जगह दिलाई और इसके उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला”।

समर ने दावा किया, “सहकारी सम्मेलनों और कार्यशालाओं के एक दृढ़प्रतिज्ञ नेता, ओम बिरला जी को जब भी मौका मिलेगा, वे सहकारी आंदोलन के काम को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। ऐसे कई मौकों पर मैंने उनका साथ दिया और सहकारिता आंदोलन के लिए उनका जोश देखा”।

समर लिखते हैं, “देश की सहकारी समितियों के लिए कोई भी खबर इस तथ्य से बड़ी नहीं हो सकती है कि आज वह (बिरला जी) लोकतांत्रिक मंदिर (लोकसभा) के मुखिया के रूप में नियुक्त हैं”। उन्होंने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर मैं ओम बिरला को पूरी सहकारी बिरादरी की ओर से अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने ट्वीट किया, “एक प्रख्यात सहकारी नेता और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ के एक पूर्व निदेशक – श्रीओमबर्लजी @ombirlakota का सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना देश के सहकारिता आंदोलन के लिए बहुत गर्व का विषय है। हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।”

राजस्थान से दो बार सांसद रहे ओम बिरला ने 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुमित्रा महाजन की जगह ली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र के पहले दिन उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close