ताजा खबरेंविशेष

इफको के नवनिर्वाचित निदेशकों का गर्मजोशी से स्वागत

इफको के विजेताओं का फूल-माला और ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया जैसा कि किसी भी अन्य सहकारी चुनाव में नहीं सुना गया था। “यह इफको जैसे बड़े ब्रांड के कारण है”, एक आरजीबी सदस्य ने कहा जो अहमदाबाद हवाई अड्डे पर संघानी का स्वागत करने के लिए उमड़ी भीड़ में शामिल थे।

‘भारतीयसहकारिता.कॉम’ को इफको के नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष दिलीप संघानी, देवेंद्र रेड्डी और ओवर रामचंद्रन के गर्मजोशी से स्वागत की जानकारी प्राप्त हुई।

सैकड़ों समर्थकों ने हवाई अड्डे पर संघानी को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। संघानी ने इस मौके पर प्रत्येक व्यक्ति से हाथ मिलाकर व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रयास किया। संघानी ने सभी का धन्यवाद किया।

बाद में, संघानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से शिष्टाचार भेंट की। रूपाणी ने उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी। संघनी ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि, “इफको के उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने मुझे शुभकामनाएं दीं।”

इस बीच, तेलंगाना के सीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर ने बताया कि, “नवनिर्वाचित भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संस्था लिमिटेड (इफको) के निदेशक देवेंद्र रेड्डी ने माननीय मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से शिष्टाचार भेंट की।”

पाठकों को याद होगा कि महाराष्ट्र-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश से तीन उम्मीदवार चुनावी दंगल में थे, जहाँ से देवेंद्र रेड्डी एक मामूली अंतर से विजयी हुए। रेड्डी को 34 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विवेक बिपिनदादा को 31 मत मिले।

तमिलनाडु के रामचंद्रन ने पहली बार इफको की बोर्ड में कदम रखा है। उन्होंने लिखा, “तमिलनाडु-भवन जाकर अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन एशिया-पेसिफिक के क्षेत्रीय निदेशक – श्री बालू अय्यर से मिल कर और सहकारी समितियों में युवाओं को शामिल करने पर चर्चा कर प्रसन्नता हुई। बालू भारतीयसहकारिता.कॉम द्वारा इफको चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के प्रकाशन से काफी खुश थे”। 

पाठकों को याद होगा कि हाल ही में संपन्न चुनाव में बी एस नकई को अध्यक्ष और दिलीपभाई संघानी को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close