अन्य खबरें

अवस्थी का योगदान स्वामीनाथन के बराबर: बिहार सांसद

बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में इफको के पूर्णिया कार्यालय ने ‘खरीफ फसल संगोष्ठी’ का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में सुपौल से सांसद श्रीमती रंजीत रंजन मुख्य अतिथि थी।

भागलपुर में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधन राजेन्द्र यादव ने बताया कि इस अवसर पर इफको फर्टिलाइजर स्टोरेज सेंटर का भी उद्घाटन किया गया।

इस संगोष्ठी में सांसद के अलावा, सुपौल डीसीसीबी के अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, राज्य के स्थानीय अधिकारियों और कई वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक किसानों ने शिरकत की।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्रीमती रंजन ने कृषि समुदाय के उत्थान में इफको द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने इस मौके पर इफको एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी की तुलना डॉ एम.एस.स्वामीनाथन से की और कहा कि “दोनों किसानों के हित के लिए नि:स्वार्थ सेवाएं प्रदान करते रहे हैं”। 

पाठकों को याद होगा कि श्रीमती रंजन पप्पू यादव की पत्नी है और पिछले संसदीय चुनाव में उन्होंने सुपौल से कांग्रेस की टिकट पर उस समय चुनाव जीता था जब मोदी लहर अपने चरम पर थी।

किसानों की बड़ी संख्या को संबोधित करते हुए, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधन राजेन्द्र यादव ने सागरिका जैसे उत्पादों के बारे में जानकारी साझा की और किसानों से आग्रह किया कि बेहतर उत्पादन के लिए वे इनका प्रयोग करें।

इस मौके पर कई वैज्ञानिकों ने नवीनतम कृषि तकनीकों के बारे में भी चर्चा की जो किसानों की आय दोगुनी करने में मदद कर सकते हैं। “इफको की ओर से गांव स्तर पर इस तरह की बैठकों के माध्यम से किसानों के शिक्षित करने का प्रयास सराहनीय है”, श्रीमती रंजन ने अपने भाषण में कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close