अन्य खबरें

ज्ञान शाले सौहार्द को-ऑप ने एसएचजी को दी बड़ी राहत

मौजूदा स्थिति मेंन केवल बड़ी सहकारी संस्थाएं अपने ग्राहकों की मदद में आ रही हैंबल्कि छोटी संस्थाएं भी अपने उधारकर्ताओं को लगातार राहत दे रही हैं।

कर्नाटक स्थित ज्ञान शाले सौहर्द को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने अपने कर्जदारों के साथ-साथ उनसे जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों को भी राहत दी है।

“भारतीयसहकारिता” के साथ फोन पर बातचीत मेंसोसाइटी के अध्यक्ष श्रीधर नीलकांत राव ने कहा, “हमारी समिति ने हमारे उधारकर्ताओं को तीन महीने की मोहलत दी है और 30 जून तक ब्याज को स्थगित कर दिया है। 18,000 से अधिक महिला स्व सहायता समूह समिति से जुड़े हुए हैं 

समिति ने 18 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है और व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को लगभग 50 करोड़ रुपये उधार दिए हैं। इसके अलावासमिति आरएसएस के सहयोग से जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान कर रहा है।

सोसायटी का 175 करोड़ रुपये का कारोबार है। सोसायटी के 4,000 से अधिक शेयरधारक हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close