अन्य खबरें

कृभको ने मास्क और पीपीई किट दान की

भारत की दूसरी सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी ‘कृभको’ ने सदन समिथा फाउंडेशन, बंगलौर को कोविड-19 खिलाफ लड़ने के लिए एन 95 मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट दान की है।

कृभको के एम डी राजन चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से खबर साझा की। उन्होंने लिखा, “#KRIBHCO ने # COVID19 के खिलाफ लड़ने के लिए @ SadaSmitha Foundation, बैंगलोर को N95 मास्क और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPE) के 500 किट दान किए।”

चौधरी के अनुयायियों में से एक ने कृभको के काम की सराहना की और लिखा, “संकट की इस घड़ी में कृभको ने मानवीय कार्य किया है और 500 किट दान किए हैं”।

ये पीपीई किट और एन 95 मास्क कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए डॉक्टरों के बीच फाउंडेशन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। इससे डॉक्टरों को कोविड-19 से खुद को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी, कृभको के एक अधिकारी ने ‘भारतीयसहकारिता’ से कहा।

इसके अलावाकृभको ग्राउंड जीरो पर भी सक्रिय है और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए किसानों को उनके दरवाजे पर खाद की आपूर्ति करा रहा है।

इससे पहले,  केंद्रीय उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने भी “सदन स्मिता फाउंडेशन”  के काम की सराहना की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close