अन्य खबरें

नमको बैंक ने भी सीएम फंड में किया दान

नासिक स्थित नमको बैंक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक सौंपा है।

बैंक के चेयरमैन सोहन लाल भंडारी ने धुलिया में मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से चेक सौंपा। बाद में भंडारी ने फोन पर भारतीय सहकारिता के साथ खबर साझा की।

भंडारी ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब हमने बाढ़ पीड़ितों के लिए योगदान दिया है, बल्कि कई अवसरों पर हमने बिना किसी झिझक के ऐसे योगदान किये हैं।”

शेलके के अलावा, बैंक के वाइस चेयरमैन, नरेंद्र पवार, निर्देशक हेमंत और अन्य उपस्थित थे।

इससे पहले, कई यूसीबी समेत सारस्वत बैंक ने राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था।

महाराष्ट्र में हाल ही में आई बाढ़ ने राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में 4 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलों को नुकसान पहुंचाया है।गन्ना, कपास, चावल, सोयाबीन, अरहर की दाल, मूंगफली की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close