ताजा खबरें

कांडला इकाई में इफको के सांस्कृतिक कार्यक्रम आईयूसीएफ 2019 का आगाज

गुजरात स्थित कांडला इकाई में आयोजित इफको के सांस्कृतिक कार्यक्रम आईयूसीएफ 2019 का उद्घाटन बुधवार को इफको के निदेशक आरपी सिंह ने किया।

इफको की विभिन्न इकाइयों के साथ-साथ दिल्ली स्थित उर्वरक सहकारी संस्था के मुख्यालय में भी इसको लेकर काफी उत्साह का माहौल है। यह 10 वां इंटर यूनिट कल्चरल फेस्टिवल 2019 है।

इस कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के गांधीधाम में स्थित इफको के उदयनगर क्लब सभागार में किया जा रहा है। आठ दिवसीय कार्यक्रम में आयोजकों ने दावा किया कि इस दौरान कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

इस आयोजन को इतना महत्व दिया जाता है कि प्रतिभागी महीनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं। एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि इफको की लगभग सभी इकाइयां पेशेवर तर्ज पर तैयारी कर रही हैं और उनमें से कुछ ने बॉलीवुड प्रशिक्षकों को बुलाया है ताकि शीर्ष पुरस्कार प्राप्त कर सकें।

“आपको विश्वास करने के लिए इसे देखना होगा क्योंकि प्रदर्शन का स्तर इतना ऊंचा होता है कि दर्शक पूरी तरह से मंत्र मुग्ध हो जाते हैं”, उन लोगों ने दावा किया जिन्होंने अतीत में कार्यक्रम को देखा था। आठ दिनों के समारोह के अंत में पुरस्कार वितरण भी होगा।

चूंकि विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि आते हैं इसलिए यह एक दूसरे के साथ बातचीत करने का मंच भी प्रदान करता है। इफको मुख्यालय से एक प्रतिभागी ने कहा कि उन्हे ब्रांड इफको से जुड़े होने पर गर्व महसूस होता है।

इफको के मेगा कल्चरल इवेंट की तैयारियों की निगरानी व्यक्तिगत रूप से आरपी सिंह द्वारा की जा रही है, जो कि आईयूसीएफ 2019 के अध्यक्ष भी हैं। सिंह इफको बोर्ड के निदेशक हैं और दो महत्वपूर्ण विभाग एचआर और लीगल संभालते हैं।

इस खबर को इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 19 से 26 जून, 2019 तक कांडला यूनिट में बहुप्रतीक्षित 10वीं इफको इंटर यूनिट कल्चरल फेस्टिवल #IUCF आयोजित किया जाएगा। आपके साथ IUCF2019 का लोगो साझा किया जाएगा। यह हमें टीम वर्क, अनुशासन, समन्वय, स्थिरता और हमारे अंदर नेतृत्व के गुण विकसित करना सिखाता है।”

इफको ने जानकारी को ऑनलाइन प्रसारित करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है जहां कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close