अन्य खबरें

यूपी: पतंजलि ने 271 सहकारी समितियों से किया करार

पतंजलि आयुर्वेद ने ग्रामीणों और किसानों के बीच पतंजलि उत्पादों को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद जिले में स्थित 271 सहकारी समितियों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

समझौते पर हस्ताक्षर बुधवार को पतंजलि आयुर्वेद के मुख्य कार्यकारी आचार्य बालकृष्ण और यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की उपस्थिति में हुई।

मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि, “इस समझौते से सभी ग्रामीणों, किसानों और सहकारी समितियों को लाभ मिलेगा। इससे ग्रामीण को विशेष छूट पर गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सकेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सहकारी समितियां सालाना 250 से 300 करोड़ रुपये कमाएंगी और इस तरह से आर्थिक रूप से कमजोर सोसायटियों को मिलने वाले इस फंड से नई जिंदगी मिलेगी।”  

बालकृष्ण ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि, “इस समझौते के तहत, पतंजलि सहकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कुछ पेटेंट आयुर्वेदिक दवाएं, खाद्य उत्पाद, आयुर्वेद सौंदर्य प्रसाधन और अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close