कृषि

विमुद्रीकरण का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं : सिंह

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि 8 नवंबर से लागू विमुद्रीकरण का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर 2016 तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार रबी की बुआई के रकबे में बढ़ोत्तरी हुई है।

सिंह ने कहा कि देश भर में अभी तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 438.90 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 472.43 लाख हेक्टेयर है, जो कि 33.53 लाख हेक्टेयर (7.64%) से अधिक है।

कृषि मंत्री ने दो राज्यों का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 76.79 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 95.87 लाख हेक्टेयर है, जो कि 19.08 लाख हेक्टेयर (24.85 %) से अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 54.89 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 66.50 लाख हेक्टेयर है, जो कि 11.61 लाख हेक्टेयर (21.16 %) से अधिक है।

वहीं राजस्थान में रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 59.86 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 70.52 लाख हेक्टेयर है, जो कि 10.66 लाख हेक्टेयर (17.81 %) से अधिक है, पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close