राज्यों से

सहकारी संस्थाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में बनें सहभागी : सीएम रावत

सहकारिता क्षेत्र को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गांवों में कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों के साथ-साथ सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण आवास क्षेत्र में भी राज्य सरकार का सहभागी बनने की पहल करनी चाहिए।

उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ के नवनिर्मित भवन ‘यूसीएफ सदन’ का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ग्रामीण आवास के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए सहकारी संघ रोड़मैप तैयार करें।

ग्रामीण आर्थिकी क्षेख में भी सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, रावत ने कहा।

मुख्यमंत्री ने दूर-दूर से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में सहकारी क्षेत्र में काफी उपलब्धियां हासिल हुई हैं तथा किसानों को ऋण देने में सहकारी बैंक आगे आए हैं।

उन्होंने कहा कि सहकारिता का क्षेत्र राज्य सरकार की प्राथमिकता में है तथा सहकारी क्षेत्र के हित में लिये गये अनेक निर्णयों के परिणामस्वरूप आज रेशम फेडरेशन की उपस्थिति दिख रही है, पांच-छह दुग्ध संघ भी लाभ की स्थिति में आ गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close