कृषि

सिंह ने किया हार्टी संगम का उद्घाटन

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार देश के किसानों को विश्व की उन्नत कृषि और बागवानी तकनीक और मशीनों के बारे में लगातार जानकारी मुहैया करा रही है।गौरतलब है कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने रविवार को नवसारी, गुजरात में दो दिन के अंतर्राज्यीय बागवानी मेला, हार्टी संगम, का उद्घाटन करते हुए कही।

पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार बागवानी क्षेत्र में सब्सिडी दे रही है जिससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के उगाए फल और सब्जियां खराब ना हों और उन्हें बेचकर वे अधिक मुनाफा कमा सकें, इसके लिए देश भर में कोल्ड स्टोरेज खोलने पर जोर दिया जा रहा है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने वहां मौजूद किसानों से आग्रह किया कि वे मेले में उपस्थित बागवानी विशेषज्ञों से बातचीत करें और उनकी जानकारी और ज्ञान का लाभ उठाकर देश की तरक्की में अपना योगदान दें।

श्री सिंह ने आगे कहा कि बागवानी फसलों में किसानों को मुनाफा ज्यादा होता है और इसमें स्वरोजगार के मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा कि भारत आम, अनार, लीची, केसर और सूखे मेवे में दुनिया भर में मशहूर है और किसान बागवानी फसल उगाकर विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं, पीआईबी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close