विशेष

मोदी पटना में कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को पटना में देश-भर के कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे। इस दिन मोदी बिहार के मुज़फ्फरपुर में परिवर्तन रथ का शुभारंभ करेंगे और मोदी के इस हाई प्रोफाइल संबोधन की तैयारी करीब पिछले एक महीने से चल रही है।

कृषि अनुसंधान की भारतीय परिषद इसी दिन पटना में 87 वें स्थापना दिवस मनाएगी। इस अवसर पर आईसीएआर के स्‍थापना दिवस पर पुरस्‍कार वितरण समारोह और कृषि विज्ञान केंद्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मोदी मुख्य अतिथि होंगे और वह देशभर के कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर लैब-टू-लैंड कार्यक्रम में और तेजी लाने के लिए आईसीएआर की चार नई परियोजनाओं (फामर्स फर्स्‍ट, आर्या, मेरा गांव मेरा गौरव और स्टूडेंट रेडी) का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। आईसीएआर ने भविष्‍य की चुनौतियों को ध्‍यान में रखते हुए आईसीएआर विजन 2050 की रूपरेखा तैयार की है जिसका विमोचन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है।

विश्‍व के सार्वजनिक क्षेत्रों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सबसे बड़ी राष्‍ट्रीय कृषि अनुसंधान व शिक्षा प्रणाली है। परिषद की राष्‍ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली में कुल 73 कृषि विश्‍वविद्यालय हैं जिनमें 2 केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय, 67 राज्‍य कृषि विश्‍वविद्यालय तथा 642 कृषि विज्ञान केन्‍द्र शामिल हैं।

पहली बार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्‍थापना दिवस का आयोजन नई दिल्‍ली से बाहर किया जा रहा है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close