बैंक

वैशाली सहकारी बैंक के पूर्व सीईओ गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अमित अग्रवाल को जयपुर स्थित वैशाली शहरी सहकारी बैंक के साथ 11 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि अमित अग्रवाल अतीत में वैशली सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।

दरअसल 2014 में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिति ने इस मामले मे श्याम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बैंक के निदेशक कमल महेता और उनकी पत्नी सरीता भी इसमें पुरे साजिश में शमिल है। बताया जा रहा है कि इस राशि को जेईआरसी कॉलेज और कुशल एजुकेशन ट्रस्ट खोलने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

गौरतलब है कि अमित अग्रवाल ने 1998 में जयपुर में वैशली शहरी सहकारी बैंक का शुभारंभ किया था। सन् 2001 से 2008 के दौरान 11 करोड़ रूपए की राशि की धोखाधड़ी की गई थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2008 में बैंक का निरीक्षण किया था और तब ये घोटाला प्रकाश में आया था। आरबीआई ने बैंक के प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के तहत मामला दर्ज करने की सिफारिश की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close