राज्यों से

तमिलनाडु: सहकारी हथकरघा मिलों के लिए फंड

तमिलनाडु सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाली पाँच सहकारी हथकरघा मिलों के आधुनिकीकरण की दिशा में 104.41 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान मंजूर किया है।

इस सहायता से उत्पादन धागे की गुणवत्ता में सुधार के अलावा इन मिलों की उत्पादकता का स्तर बढ़ाने  और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी, सरकारी बयान में कहा गया है।

मुख्यमंत्री जयललिता ने इन मिलों को आठ साल के अंतराल के बाद सरकार को 52.87 करोड़ रुपये और 5.32 करोड़ रुपये की बिक्री कर के ऋण राशि का भुगतान करने के लिए अनुमति दी है।

रामनाथपुरम जिले में सहकारी हथकरघा मिल्स, जो 2003 के बाद से बंद कर दिया गया था की चर्चा करते हुए विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयललिता के नए उपकरणों के साथ मिल को पुनर्जीवित करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 9.21 करोड़ रुपये का आवंटन करने के आदेश जारी किये गए है।

बयान में कहा गया है कि इस उद्देश्य के लिए इतनी ही  राशि को मिल के लिए अगले वित्तीय वर्ष में आवंटित किया जा सकता है। इस पहल के माध्यम से 240 लोगों के लिए कारखाने में नए रोजगार के अवसर मिल जाएंगे, बयान मे कहा गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close