राज्यों से

हरियाणा राज्य सहकारी समिति फायदे में

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) का कुल सालाना कारोबार 3,092 करोड़ रुपए का है जिसपर इसने वर्ष 2009-10 में 33.78 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है.

वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, सहकारिता, माणिक सोनवने ने पंचकुला में हैफेड के शासीमंडल से मुलाकात की.  उसके बाद जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि हैफेड ने 2010-11 के दौरान 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है.

सहकारी विपणन समितियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री सोनवने ने कहा कि हैफेड ने जब 30 जून 1967 को अपना कारोबार शुरू किया, उस समय इसकी हिस्सा पूंजी 23 लाख रुपये थी जो 31 मार्च 2009 को 10.60 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है.

उन्होंने कहा कि हैफेड ने 2008-09 में 34.28 करोड़ और 2009-10 में 38.92 करोड़ रुपये मुल्य की उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री की जो अब तक की सर्वाधिक थी.  हैफेड ने अहमदाबाद सामुदायिक एक्सचेंज और समुदाय एक्सचेंज लिमिटेड के साथ 15 प्रतिशत की भागीदारी का समझौता किया है.

माणिक सोनवरे ने कहा कि हैफेड ने विपणन और व्यापार गतिविधियों को बढ़ाया है. इसमें रादौर में हल्दी प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना, भंडारण क्षमता में वृद्धि और अनुबंध एवं जैव खेती को बढ़ावा देना भी शामिल है, उन्होंने कहा.

उन्होंने कहा कि हैफेड ने 2007 में कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल जिले में 750 एकड़ भूमि पर जैव खेती करनी शुरू की. इस योजना को अब मेवात,  झज्जर और सिरसा जिले तक बढ़ा दिया गया है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close