विविध

सहकारी बैंकिंग पर पुस्तक का विमोचन

प्रो. अब्दुल कुद्दुस, एसोसिएट प्रोफेसर (सेवानिवृत्त.) VAMNICOM, पुणे और श्री ए.के. जाकिर हुसैन, वरिष्ठ संकाय, सहकारी प्रबंधन संस्थान, कन्नूर केरल द्वारा लिखित किताब “सिद्धांत, कानून और सहकारी बैंकिंग का अभ्यास” (2014 संस्करण) श्री सीतारमन,मई 2014 के दौरान सहकारी समितियां, चेन्नई के तत्कालीन रजिस्ट्रार द्वारा जारी की गई.

पुस्तक पूरी तरह से संशोधित तीसरा संस्करण है जिसमें आर्थिक संगठन, प्रकाश बख्शी समिति, मालेगाम समिति, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, नाबार्ड अधिनियम, बीआर अधिनियम, आयकर, सेवाकर, संविधान संशोधन, बैंकिंग में वर्तमान रुझान, आदि में संशोधन, 14 साल के सांख्यिकीय आंकड़ों और सफलता की कहानियों के साथ अल्पकालिक, दीर्घकालिक और शहरी सहकारी ऋण संरचनाओं को कवर करते हुए अतिरिक्त अध्याय जोडे गए हैं.

पुस्तक प्रशिक्षकों और सहकारी बैंकिंग के प्रशिक्षुओं और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए अत्यधिक उपयोगी हो सकती है. इस पुस्तक 500 पृष्ठ हैं और कीमत 400 रुपए है.

किताब खारीदने के लिए [email protected] या LIMRA प्रकाशन, सं.16, वल्लुवर सलाई, Arumbakkam, चेन्नई-600 106, तमिलनाडु पर संपर्क किया जा सकता है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close