बैंक

संघानी: किसानों को कैशलेस जाने को कहा

गुजरात के सहकार मंत्री ईश्वर सिंह पेटल ने पिछले सप्ताह अमरेली जिला मध्यस्था सहकारी बैंक (एजीएमएस) की जमबारवाला शाखा का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बैंक ने “कैश प्रणाली से कैशलेस प्रणाली” नामक किताब का विमोचन किया। इस पुस्तक में आरटीजीएस, पीओएस, ई-बटुआ समेत अन्य जानकारी उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष और गुजरात से दिग्गज सहकारी नेता दिलीपभाई संघानी ने किसानों से कैशलेस प्रणाली का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया।

अमर डेयरी के अध्यक्ष अश्वनीभाई सावलिया, सारादभाई लखानी, बैंक के निदेशकों समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

बैंक की 71 शाखाएं है और प्रधान कार्यालय सीबीएस के तहत काम कर रहा है। कोर बैंकिग सोल्यूशन की वजह से बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं देता है। बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए एनईएफटी/आरटीजीएस की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close