बैंक

दुर्लब उपलब्धि: यूसीबी पर जारी दिशा-निर्देश वापस

किसी शहरी सहकारी बैंक पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशन को वापस लिया जाना आम बात नहीं होता है। गौरतलब है कि आरबीआई ने महाराष्ट्र स्थित किसान नगरी सहकारी बैंक मर्यादित पर निर्देशन जारी किया था और बैंक निर्देशनुसार सभी आवश्यकताओं पर खरा उतरा है।

परभणी स्थित यूसीबी बैंक को 29 जनवरी 2015 को निर्देशन के अंतर्गत रखा था। यूसीबी की बोर्ड ने नियामक की आवश्यकताओं पर खरे उतरने के लिए बेहद प्रयास किया और इस प्रयास से शीर्ष बैंक आरबीआई संतुष्ट होकर बैंक को सामान्य व्यापार गतिविधियों अनुसार चलाने की अनुमति दी।

भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,आरबीआई ने महाराष्ट्र के परभणी स्थित किसान नगरी सहकारी बैंक मर्यादित को 29 जनवरी 2015 से लेकर 9 अप्रैल 2015 तक जारी निर्देशन को वापस ले लिया है।

गौरतलब है कि जनता के लिए नोटिस की एक कॉपी बैंक परिसर में प्रकाशित कर दी गई है। बैंक अब अपना सामान्य बैंकिग की तरह काम कर सकता है, विज्ञप्ति के अनुसार।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close