बैंक

कोड़ा पर छापे की रपट में मुंबई के समता सहकारी बैंक का जिक्र

केंद्रीय जांच ब्यूरो को छापे के दौरान मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह और झारखंड के पूर्व मंत्री कमलेश सिंह, जो पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के एक सहयोगी हैं, के बीच में वित्तीय लेनदेन के सबूत मिले हैं. मालूम हो कि श्री कौड़ा जेल में हैं और उनपर भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमा चल रहा है .

बुधवार को गुड़गांव स्थित कमलेश सिंह के पुत्र सूर्य सोनल सिंह के  निवास पर जांच के दौरान सीबीआई को एक करोड़ रुपए के हस्तांतरण का सबूत मिल गया है.  यह लेन-देन दो किश्तों में समता सहकारी बैंक, मुंबई से आईसीआईसीआई बैंक के शालीमार बाग शाखा में सोनल सिंह के खाते में हुआ है.

कृपा शंकर सिंह एक वर्ष से अधिक समय से सीबीआई की जांच के दायरे में है. बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल जून में सीबीआई से कहा था कि कोड़ा के मनी-लॉण्डरिंग मामले में वह उनकी भूमिका की जाँच करे.

कोड़ा और कमलेश सिंह लगभग डेढ़ वर्ष से जेल में हैं. वे झारखंड के सतर्कता ब्यूरो द्वारा नवंबर 2009 में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत भी आरोप लगे हैं.

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close